भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सोमवार को माता-पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है. कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा की थी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब अमिताभ बच्चन ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से खास अंदाज विराट कोहली को बधाई दी है.
अमिताभ ने विराट को ऐसे दी बधाई
अमिताभ ने विराट के घर बेटी का जन्म होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक झलक पेश की है. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनके घर में बेटिंयों का जन्म हुआ है. जिसे लेकर एक कयास लगाया गया है कि भविष्य में इन खिलाड़ियों की बेटियां भारतीय महिला क्रिकेट टीम बना सकती हैं.
T 3782 – An input from Ef laksh ~
“… and Dhoni also has daughter .. will she be Captain ? ????” pic.twitter.com/KubpvdOzjt— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 13, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हुई लिस्ट
लिस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है कि ‘महेंद्र सिंह धोनी के घर भी बेटी का जन्म हुआ था. क्या वह भविष्य की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनेगी?’ सोशल मीडिया पर सामने आई इस लिस्ट पर अमिताभ और विराट के फैंस काफी रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है. कुछ ही घंटों में अमिताभ के इस ट्वीट को करीब 14 हजार लोगों ने पसंद किया है और एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है.
Future Indian Women’s cricket team. Congratulations Virat Kohli pic.twitter.com/9JnTGJwLsw
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) January 12, 2021
बता दें कि बीते 12 जनवरी को पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी ट्विटर पर इसी लिस्ट को शेयर करते हुए विराट कोहली को बेटी के जन्म पर बधाई दी थी. इस लिस्ट को शेयर करते हुए कीर्ति आजाद ने लिखा था, ‘भविष्य की भारतीय महिला क्रिकेट टीम. विराट कोहली को बधाई.’
इसे भी पढ़ेंः
Virat Kohli और Anushka Sharma ने फोटोग्राफर्स से अपील करते हुए भेजा खास तोहफा, जानिए क्या-क्या
AUS vs IND: क्या होगी चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की Playing XI, जानिए किनको मौका मिलने की संभावना