प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Update: भारत में सोमवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,40,469 हो गए, जिनमें से 99.46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 16,504 नए मामले सामने आए. वहीं 214 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 99,46,867 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.19 प्रतिशत हो गई. इधर भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ. कृष्णा इल्ला ( Dr Krishna Ella) नेे सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हम पर अनुभवहीन होने का आरोप न लगाएं, हम कई टीकों के निर्माता हैं” उन्होंने कहा, ‘यह कहना गलत है कि हम डेटा को लेकर पारदर्शी नहीं हैं’ उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर सवाल उठाना गलत है क्योंकि हम बहुत पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं.
Coronavirus Updates:
यूरोप, पश्चिम एशिया और दक्षिण अफ्रीका से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे लगभग 1,100 यात्रियों में से 503 यात्रियों को ब्रिटेन में सामने आये नये कोविड-19 के मद्देनजर तैयार नियमावली के तहत पृथक-वास में भेज दिया गया है. नगर निगम के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.